होली त्यौहार को लेकर घाटशिला थाना में हुई शांति समिति की बैठक, शांति और सौहार्द के साथ मनाने की अपील
घाटशिला : (Siddharth Anand) होली त्याहार को लेकर सोमवार को घाटशिला थाना परिसर में घाटशिला घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई.
इस बैठक में घाटशिला प्रखंड विकास पदाधिकारी यूनिका शर्मा, अंचल अधिकारी निशांत अंबर, जिला पार्षद देवयानी मुर्मू, घाटशिला थाना प्रभारी मधुसूदन डे, प्रखंड प्रमुख सुशीला टुडू, उप प्रमुख गोपाल कृष्ण अग्रवाल, गालूडीह थाना के प्रशिक्षु डीएसपी रोहित कुमार साह, गालूडीह थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश, मऊभंडार ओपी प्रभारी गौतम कुमार शामिल हुए. बैठक में होली शांति और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गई. एसडीओ ने विभिन्न होलिका दहन के स्थानों की भी जानकारी ली. बैठक में घाटशिला, गालूडीह व मऊभंडार के शांति समिति के सदस्य शामिल हुए. इस मौके पर घाटशिला एसडीओ सच्चिदानंद महतो व एसडीपीओ अंजीत कुमार कुजूर ने संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कहा कि होली रंगों का त्यौहार है, इसे हम सबको हर्षोल्लाह एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाना है. किसी को जोर जबरदस्ती से रंग नहीं लगाया जाए.
उन्होंने कहा कि कम उम्र के युवाओं द्वारा बाइक चलाने की काफी शिकायतें आ रही है, उन पर अंकुश लगाने के लिए अभिभावक भी अपने बच्चों के साथ सख्ती करें अन्यथा करवाई के लिए तैयार रहे. साथ ही उन्होंने कहा कि शराब पीकर हुड़दंग करने वालों, ट्रिपल राइडिंग, स्टंट ड्राइविंग पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर नवल सिंह, तापस चटर्जी, मुखिया प्रफुल्ल हांसदा, शाँखी हांसदा, पार्वती मुर्मी, माला डे, सुजय सिंह, आनंद अग्रवाल, रवि शंकर सिंह, शिवरतन अग्रवाल, फक्कीर चंद्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, नीलू दत्ता, मोहम्मद रियाज, विजय पांडे राजहंस मिश्रा, प्रदीप रॉय, अर्जुन सिंह आदि उपस्थित थे.