Jharkhand top 25 newsLatestNewsNews postसरायकेला

आदिवासी सभ्यता संस्कृति के आस्था के साथ ही प्रकृति, जल जंगल जमीन की सुरक्षा सम्भव – अरविंद सिंह

Chandi: Vidyut Mahatoआसानबनी स्थित जहेरथान में बाहा बोंगा पूजा में पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह सामिल हुए। आसनबनी में बाहा बोंगा पूजा जाहेर थान में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह साथ में नायके बाबा गुरु चरण सोरेन, माझी बाबा दुर्योधन मार्डी आनंद गोराई,बुधु माझी एवं सुब्रतो नाग सहित कई लोग उपस्थित थे।

सर्वप्रथम ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह को स्थानीय लोगों ने फूलों का माला पहनकर स्वागत किया। तत्पश्चात पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना भी किया गया। इस दौरान उहां के आदिवासी परंपरा को जीवित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी स्थानीय लोगों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस दौरान ढोल बाजा से पूरे माहौल गुज उठा।आदिवासी परंपरा के अनुसार संगीत और नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।


इस मौके पर ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने बाहा बोगा पूजा के उपलक्ष्य में उपस्थित सारे लोगों को बधाई दी उन्होंने आदिवासी परंपरा को जीवित रखने के लिए अपना भरपूर सहयोग और समर्थन देने का आह्वान भी किए । इस दौरान जंगलों में पेड़ को सुरक्षित और पर्यावरण संतुलन बनाने पर भी जोर दिया गया। वहीं पूर्व विधायक श्री सिंह ने बताया कि आज प्राकृतिक धरोहर खतरे में है। प्राकृतिक संरक्षण, संवर्धन एवं जल जंगल जमीन की सुरक्षा आदिवासी सभ्यता से ही संभव है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संरक्षण के बीना मानव जीवन सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक प्रेम आदिवासी समाज से प्रेरणा लेने की जरूरत है।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *