LatestNewsNews postSportsझारखण्ड

रोमांचक मुकाबले में पश्चिमी सिंहभूम ने सिमडेगा को एक विकेट से हराया

Chaibasa : झारखण्ड स्टेट क्रिकेट एसोशिएशन के तत्वावधान में बोकारो में खेले जा रहे अंतर जिला अंडर-19 (एलिट ग्रुप) क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए मैच में पश्चिमी सिंहभूम ने सिमडेगा को मात्र एक विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए। पश्चिमी सिंहभूम की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले कल खेले गए मैच में पश्चिमी सिंहभूम ने धनबाद को पराजित किया था।

आज की जीत के साथ ही पश्चिमी सिंहभूम के कुल आठ अंक हो गए हैं और अंक तालिका में वह पहले स्थान पर बना हुआ है। ग्रुप लीग मैच में पश्चिमी सिंहभूम के दो मैच बचे हुए हैं जिसके तहत 4 अप्रैल को तीसरा मैच लोहरदगा से बी एस एल क्रिकेट मैदान पर तथा अंतिम मैच गिरिडीह से ट्रेनिज हॉस्टल मैदान पर खेला जाएगा। पश्चिमी सिंहभूम की टीम इन दोनों में से कोई एक मैच भी जीत जाती है तो इसका सेमी फाईनल में खेलना लगभग तय हो जाएगा।

बोकारो के ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड पर खेले गए आज के मैच में टॉस सिमडेगा के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिमडेगा की पूरी टीम 38.1 ओवर में 126 रन बनाकर आल आउट हो गई। सिमडेगा की ओर से कुमार दीपांश ने 37, निखिल राज ने 30 तथा कृष शर्मा ने 21 रन बनाए। पश्चिमी सिंहभूम की ओर से सुमित शर्मा ने 27 रन देकर 3 तथा वरुण कुमार सिंह ने 16 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। आमर्त्य चौधरी, अनिस कुमार दास एवं आशीष कुमार सिंह को एक-एक विकेट मिला।

जीत के लिए निर्धारित पचास ओवर में मात्र 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में पश्चिमी सिंहभूम की टीम के पसीने छूट गए। पश्चिमी सिंहभूम ने 45.5 ओवर में 130 रन बनाकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। परंतु इस क्रम में उन्होने अपने नौ विकेट भी गंवाए। एक समय पश्चिमी सिंहभूम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 105 रन था और ऐसा लग रहा था मानों टीम आसानी से मैच जीत जाएगी परंतु इसी स्कोर पर क्रिश अग्रवाल, आशीष कुमार सिंह एवं गौरव सिंह के रूप में तीन विकेट गिर गए और टीम का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 105 रन हो गया।

पश्चिमी सिंहभूम को अभी भी जीत के लिए 21 रनों की आवश्यकता थी और उसके आखरी बल्लेबाजों की जोड़ी वरूण कुमार सिंह एवं सत्यम सिंह क्रीज पर थे। परंतु इन दोनों बल्लेबाजों ने अंतिम विकेट के लिए 25 रनों की नाबाद साझेदारी निभाकर टीम की नैया पार लगा दी। पश्चिमी सिंहभूम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज मोईब अब्बास ने 22 रन, आप साकेत कुमार सिंह ने 21 रन, अनीस कुमार दास ने 17 रन, आमर्त्य चौधरी ने 15 तथा वरूण कुमार सिंह ने नाबाद 12 रन बनाए। सिमडेगा की ओर से तनिष चौबे ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र 19 रन देकर 4 विकेट, दीपांशु रावत ने 28 रन देकर 3 विकेट तथा कृष शर्मा ने 25 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पश्चिमी सिंहभूम के वरुण कुमार सिंह को उसके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। पुरस्कार स्वरुप उसे पाँच हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *