FashionLatestमनोरंजन

ऑस्ट्रेलियाई इंजीनियर… जिसे परवीन बॉबी की चाहत ने बना दिया खलनायक, एक्ट्रेस से मिलने पहुंचा था बंबई और…

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनय और खूबसूरती से अपने प्रशंसकों को दीवाना बना देने की जो जादुई शक्ति प्रवीण बॉबी के पास थी, वो शायद ही उस जमाने में किसी और के पास थी। परवीन बॉबी के चाहने वालों की देश में ही नहीं दुनिया में भी कोई कमी नहीं थी। प्रवीण बॉबी अभिनय के क्षेत्र में जितनी ही सफल हुई उतना ही अपने निजी जीवन में विवादों में उलझी रही।

आज बात उस ऑस्ट्रेलियाई इंजीनियर की जो प्रवीण बॉबी एक मैग्जीन के कवर पर उनकी तस्वीर देख उनके प्यार में दीवाना एक ऑस्ट्रेलियाई इंजीनियर मुंबई आ पहुंचा था और फिर उसकी किस्मत ऐसी पलटी की वो इंजीनियर से खलनायक बन गया। बॉब क्रिस्टो एक दौर में हिंदी सिनेमा के सबसे खूंखार विलेन के तौर पर अपनी पहचान बना चुके थे, जिन्हें परवीन बाबी की खूबसूरती और दीवानगी अपनी तरफ खींच लाई थी। जी हां, क्रिस्टो परवीन बाबी से मिलने ऑस्ट्रेलिया से भारत आए थे। लेकिन, किस्मत ने उन्हें बॉलीवुड के सबसे चर्चित विलेन्स में से एक बना दिया। क्रिस्टो को वीजा नहीं मिला था, जिसके चलते वह भारत में ही रह गए और धीरे-धीरे इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाई।

Share this news

5 thoughts on “ऑस्ट्रेलियाई इंजीनियर… जिसे परवीन बॉबी की चाहत ने बना दिया खलनायक, एक्ट्रेस से मिलने पहुंचा था बंबई और…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *