वट सावित्री पूजा में वृक्ष की पूजा करती महिलाएं में दिखा उमंग
…जब-जब वट सावित्री पूजा मनाई जाती है तब तक वट सावित्री के नाम पर सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास दिन होता है और वृक्ष की पूजा करते महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु के लिए पूजा अर्चना करती है और जयेस्त अमावस्या के दिन मनाई जाती है हर साल कई महिलाएं पहली बार या पूजा करती है और सावित्री सत्यवान की कथा भी सुनती है हर क्षेत्र की वट वृक्ष में सुहागिन महिलाएं सज धज कर लंबी कतारे लग कर पूजा अर्चना करते हुए देखने को मिलता है और एक अलग उमंग और उत्साह दिखती है यह पूजन शुभ मुहूर्त के समय से भी किया जाता है सभी अलग-अलग वर्ग की महिलाएं अपनी समाज के विधि विधान से पूजा अर्चना करती है पूजा को लेकर घर में उत्साह का माहौल भी दिखता है…….