झारखंड में अबुआ आवास योजना के तहत करीब दो लाख परिवार अपने सपनों का घर बना रहे हैं।
रांची :-झारखंड में अबुआ आवास योजना के तहत करीब दो लाख परिवार अपने सपनों का घर बना रहे हैं।
झारखण्ड में बहुत जल्द, लाखों अन्य जरूरतमंद परिवारों को आवास मिलेगा और साल 2027 तक, राज्य के 20 लाख परिवारों के पास अपना तीन कमरों वाला पक्का मकान होगा।इसकी जानकारी झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने ट्विटर एक्स के माध्यम से दी है, और साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि झारखंड की जनता के प्रति केन्द्र सरकार की गंभीरता को इसी बात से समझा जा सकता है कि पेंशन, राशन कार्ड और आवास, सभी के लिए हमें अपनी योजनाएं शुरू करनी पड़ी हैं।
क्योंकि पेंशन एवं राशन कार्ड के लिए वे नाम मात्र का “कोटा” देते हैं और पीएम आवास देने से उन्होंने साफ इंकार कर दिया है।साथ ही जनता से यह भी अपील की है की आप सभी के सहयोग से, हर जरूरतमंद परिवार को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का हमारा अभियान अनवरत जारी रहेगा।
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-9525335559