सीएम चंपई सोरेन के मित्र, कुशल मार्गदर्शक और प्रेरणादायक स्वर्गीय जागेश्वर टुडू की पुण्य तिथि 27 को, तैयारी जारी
Saraikella:- झारखंड आंदोलनकारी सह क्षेत्र के जाने माने मजदूर नेता जागेश्वर टुडू की 15 वीं पुण्यतिथि 27 जून को है। इस मौक़े पर उनके महूलडीह स्थित अदमकद मूर्ति में रंग रोगन समेत सौंदर्यकरण झामुमो नेता मिथुन कुंभकार के देख रेख में किया जा रहा है।
मौक़े पर मिथुन जी ने कहा झामुमो पार्टी में जीतने भी आंदोलनकारी थी सभी का झारखंड अलग राज्य बनाने में अहम योगदान रहा है। दिवंगत जागेश्वर टुडू मज़दूरों के मसीहा थे उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने मजदूर संघर्ष से लेकर झारखंड अलग राज्य आंदोलन में डटकर मुकाबला किए थे। झामुमो संगठन को आगे बढ़ाने में उनका अहम योगदानों रहा है। जागेश्वर टुडु सीएम चंपई सोरेन के अभिन्न मित्र ही नहीं, कुशल मार्गदर्शक और प्रेरणादायक थे। उनका पुण्य तिथि पर हम सभी उनको याद करते है और उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते है।
जयकान पंचायत अंतर्गत बोनडीह गांव में पुण्य तिथि पर
कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर दिवंगत जोगेश्वर टुडू के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। महुलडीह में भी स्वर्गीय जागेश्वर टुडू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया जाएगा। उसके बाद जागेश्वर टुडू के समाधि स्थल बोनडीह में फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया जाएगा।