BJP Party workers Meeting held- विजय संकल्प सभा सह सम्मान समारोह की तैयारी को लेकर भाजपाइयों ने की मीटिंग, गणेश महली ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया सेवा रथ
Adityapur/Dashrath Pradhan- लोकसभा चुनाव ख़त्म होते ही भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आदेशानुशर आगामी 14 जुलाई को पूरे राज्य में विजय संकल्प सह सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसको लेकर बुधवार को सरायकेला विधानसभा स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें बीजेपी के सरायकेला विधानसभा स्तरीय तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।
कार्यक्रम में शामिल बतौर मुख्य अतिथि बीजेपी प्रदेश कार्य समिति सदस्य दिनेश कुमार ने कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करते हुए आगामी 14 जुलाई के कार्यक्रम को सफल बनाने और विधानसभा चुनाव में जोर- शोर से जुट जाने की अपील की, उन्होंने कहा कि झारखंड के इतिहास में आज तक सिटिंग मुख्यमंत्री ने चुनाव नहीं जीता है। इस बार सरायकेला विधानसभा से विधायक चंपाई सोरेन राज्य के मुख्यमंत्री हैं ऐसे में एक-एक कार्यकर्ता अभी से ही चुनाव की तैयारी में जुट जाएं और उस इतिहास को दोहराने का प्रयास करें। कार्यक्रम का संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता ललन तिवारी ने की जबकि धन्यवाद ज्ञापन अशोक सिंह ने किया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व प्रत्याशी गणेश महली ने कहा कि पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं की वजह से मुख्यमंत्री के विधानसभा में बीजेपी ने बढ़त ली यह अपने आप में बड़ी बात है। भले सिंहभूम सीट से बीजेपी चुनाव हार गई मगर सरायकेला विधानसभा के समर्पित कार्यकर्ताओं की वजह से इस विधानसभा में पार्टी ने मुख्यमंत्री को हरा दिया है। आगामी विधानसभा चुनाव में इसका परिणाम देखने को मिलेगा। उन्होंने इसके लिए सरायकेला विधानसभा के एक- एक कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया।
इस मौक़े भाजपा नेता गणेश महली ने सेवा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रथ के माध्यम से केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ अब घर के द्वारी में मिलेगा। सेवा रथ से लोगो अपनी आधार कार्ड, वोटर कार्ड, आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड आदि का निःशुल्क अपडेट/बनवा पाएँगे।
बैठक में भाजपा नेता अरिवंद सिंह, शैलेन्द्र सिंह, सुनील श्रीवास्तव, गणेश महाली, रमेश हांसदा, अनंत राम टुडू, मीनाक्षी पटनायक, रीतिका मुखी, ललन तिवारी, राकेश मिश्रा, कृष्ण मुरारी झा, अमितेश अमर, ललन शुक्ला, ब्रम्हानंद झा, कुमुद रंजन सहित सरायकेला विधानसभा के सभी बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.