DC saraikelaLatestNewsझारखण्डराजनीतिसरायकेला

Rajnagar-ajsu-programme Rajnagar-प्रखंड मुख्यालय में आजसू पार्टी का एक दिवसीय हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित

 

Saraikella- प्रखंड/अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और प्रशासनिक उदासीनता के खिलाफ आजसू पार्टी का एक दिवसीय हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा कर निम्नलिखित विषयों पर ध्यान आकृष्ट किया गया:-

1. जमीन संबंधी दाखिल खारिज हेतु आंचल कार्यालय में जमा आवेदनों का अभिलंब निष्पादन किया जाए तथा पंजी- 2 में दर्ज जीरो प्लॉट की समस्या का जल्द से जल्द उचित एवं आवश्यक कार्रवाई की जाए।

2. वर्तमान में आबुआ आवास हेतु चयन में पारदर्शिता लाई जाए तथा जरूरतमंद एवं निर्धन परिवार को इसका समुचित लाभ मिले।

3. मनरेगा अंतर्गत संचालित सिंचाई को एवं अन्य योजनाओं का क्रियानव्यान एवं भुगतान यथाशीघ्र किया जाए ताकि वर्षा से पहले कार्य को पूर्ण किया जा सके।

4. छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति हेतु जाति आय एवं आवास्य प्रमाण पत्र बनवाने में शीघ्रता लाई जाए ताकि गरीब एवं निर्धन परिवार के अध्यनरत छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति से वंचित न हो।

5. सभी किसानों को खाद एवं बीच की आपूर्ति समय पर किया जाए ताकि खेती पर निर्भर रहने वाले किसानों को समुचित लाभ हो सके।

6. प्रखंड में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है अतंतः भिषण गर्मी को देखते हुए प्रखंड में 24 घंटा बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

7. प्रखंड अंचल कार्यालय में पद स्थापित समस्त कर्मियों की उपस्थिति सरकारी नियमानुसार सुनिश्चित किया जाए ताकि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले ग्राम वासियों का कार्य सरलता पूर्वक हो सके।

8. सरकारी योजनाओं में झारखंड आंदोलनकारी एवं उनके परिवार की आश्रितों को प्राथमिकता दी जाए।

9. सभी राशन कार्ड धारी का भुगतान नियमित एवं निर्बाध रूप से किया जाए।

10. सभी राशन कार्ड धारी को राशन समय पर आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित कर राशन में कटौती बंद किया जाए।

11. खराब पड़े सभी चपकालों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए।

 

मौक़े पर ज़िला उपाध्यक्ष दिलीप कुमार महतो, सालखन टुडू ( प्रखंड अध्यक्ष)हज़ारी महतो, चतोंनू महतो, याकि महतो, दिनबंधु महतो, सहदेव महतो, बैधनाथ महतो, सुखीराम महतो, शंकर महतो, अजीत महतो, नीलकमल महतो, यात्री महतो, पोतनू महतो, शोभा महतो, अंगूर महतो (जिला उपाध्यक्ष ), चुनका मार्डी (केंद्रीय सदस्य) आदि उपस्थित थे.

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *