केंद्र सरकार की योजनाओं से वंचितों को मिला रहा है सेवा रथ से लाभ, नगर वशियों ने जताया आभार
मोदी सरकार की विकसित भारत का सपना सभी मिलकर करेंगे पूरा- गणेश महाली
Saraikella:- बीजेपी नेता गणेश महली द्वारा चलाई जा रही सेवा रथ से आदित्यपुर के ग़रीब, शोषित, पीड़ित एवं वंचितों को लाभ मिल रही है। कार्यालय के चक्कर काट के थक हार चुके कई बूढ़े-बुजुर्गों को पेंशन से जोड़ा जा रहा है तो वही मोदी सरकार की 5 लाख तक की मुफ़्त इलाज वाला आयुष्मान कार्ड भी बना कर दी जा रही है।
अपने गली मोहल्ले में मुफ़्त में सेवा पाकर लोग बहुत ख़ुश है साथ ही भाजपा नेता गणेश महली के प्रति आभार जता रहे हैं।
सेवा रथ से दी जा रही सेवाओं को लेकर गणेश महाली ने कहा कि मोदी सरकार ग़रीब-ग़ुरबा की सरकार है, ये कोई परिवार की सरकार नहीं बल्कि जनता की सरकार है। राज्य में विपक्ष की सरकार होने के वजह से केंद्र द्वारा दी जा रही लाभ अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुँच पाती है। इसलिए मैंने इस समस्या को दूर करने के लिए सेवा रथ की सुरुआत की। कई बूढ़े-बुजुर्ग पेंशन से वंचित थे कई विधवाओं को पेंशन नहीं मिल रही थी, कई लोगो से आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पैसे की माँग की जाती थी उन जैसे लोगो को सेवा रथ से निःशुल्क और अपने घर के निकट गली-मोहल्ले में लाभ मिल रहा है।
आगे उन्होंने कहा मोदी ग़रीब परिवार से आते है उनको ग़रीब की दुख-दर्द मालूम है इसलिए उनकी हर योजना ग़रीबो के हित के लिए है, उनकी समृद्ध भारत की सपना को पूरा करने के लिए सभी को आगे आना पड़ेगा।