अवैध लॉटरी बेचते एसडीएम ने चार को पकड़ा
रिहायसी इलाके से संचालित हो रहा था धंधा, लॉटरी, कैश मेमो, रजिस्टर व नकद बरामद
ईचागढ़ :(Sudhir kumbhakar)चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अवैध लॉटरी का गोरखधंधा चरम पर है। बाजार क्षेत्र हो या ग्रामीण सुबह होते ही चौक-चौराहे पर स्थित चाय की दुकान व होटल-ढाबों में लॉटरी की खरीद-बिक्री शुरू हो जाती है। बताया जा रहा है कि चांडिल बाजार में तो खुलेआम हर गली-मोहल्लों में अवैध लॉटरी की खरीद-बिक्री की जाती है। कही-कहीं तो ऑनलाइन भी लॉटरी की बिक्री की जाने लगी है। बार-बार सूचना मिलने के बाद चांडिल की अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी ने शुक्रवार को अवैध लॉटरी के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया। एसडीएम शुभ्रा रानी ने चांडिल बाजार स्थित हाई स्कूल और अस्पताल के बीच एक मकान पर धावा बोला।चांडिल थाना प्रभारी वरूण यादव व पुलिस बल के साथ मकान में छापामारी कर उन्होंने लॉटरी का गैर कानूनी धंधा करने वाले चार लोगों को रंगेहाथ पकड़ लिया। उन्होंने अवैध लॉटरी, कारोबार का हिसाब रखने वाले रजिस्टर, कैशमेमो और नकद राशि बरामद की. सभी सामान को जब्त कर चांडिल थाना की पुलिस को सौंप दिया।
*भाड़े पर मकान लेकर चला रहा था गोरखधंधा*
चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में लॉटरी का अवैध कारोबार चांडिल के रिहायसी इलाके में स्थित एक मकान से संचालित किया जाता था। लॉटरी का कारोबार करने वाले मकान को भाड़े में लेकर अपना गोरखधंधा चलाते थे। चांडिल की अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि उन्हें बार-बार सूचना मिल रही थी कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में लॉटरी का अवैध धंधा चरम पर चल रहा है। सूचना की पुष्टि करने के बाद उन्होंने छापामारी अभियान चलाया।इस धंधे में लिप्त चार लोग पकड़े गए हैं। लॉटरी के अवैध संचालन से जुड़ी कुछ सामग्री भी जब्त की गई है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने संचालकों के नाम भी बताए हैं। चांडिल थाना की पुलिस को मामले की तफ्तीश के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। चांडिल थाना प्रभारी मामले की जांच करते हुए लॉटरी संचालकों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चलाएंगे। चांडिल बाजार में अनुमंडल पदाधिकारी और चांडिल स्टेशन चौक में नीमडीह थाना प्रभारी द्वारा लॉटरी के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए गए अभियान के बाद लॉटरी संचालक व इससे जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।