ग्रामीण क्षेत्रों से भी कलाकार आते हैं सामने, इसका उदाहरण चित्रकार मनीष महतो
सरायकेला : रांची क्षेत्र के तमाड़ शहर के चीरूडीह गांव के अश्विनी कुमार महतो के पुत्र मनीष कुमार महतो जो कि टैगोर स्कूल ऑफ आर्ट जमशेदपुर के छात्र है ग्रामीण क्षेत्र से आने के बावजूद अपनी कला की रुचि को कम नहीं किया.
एवं कम संसाधनों के बीच अपनी कला को निखारा। साथ ही अपने पिता परिवार एवं पूरे गांव का नाम रोशन किया। मनीष ने तरह-तरह चित्रकला की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपना स्थान बड़े-बड़े दिग्गज कलाकारों के बीच बनाया।