आदित्यपुर खरकाई हादसे के पीड़ित परिवार से मिले JBKSS संगठन मंत्री उदय बंकिरा, बंधाया ढांढस, प्रदान की आर्थिक सहायतार्थ सहयोग राशि
Saraikella/Adityapur:- JBKSS/JLKM संगठन मंत्री उदय बंकिरा समेत केंद्रीय सदस्यों ने आदित्यपुर-2 इच्छापुर वार्ड संख्या 24 निवाशी सुमित मोदी एवं आदित्य महतो(खरकाई नदी में डूबने से मृत) दोनों के परिजनों से मिले और उनका ढांढस बंधाते हुए आर्थिक सहायतार्थ सहयोग राशि प्रदान की।
इस दौरान उदय बंकिरा ने मीडिया के माध्यम से बताया कि
सभी माता पिता अपने बच्चों को लाइफ स्किल्स ज़रूर सिखाये। ख़ासकर आग और पानी से ख़ुद को कैसे बचाए इसकी आपके बच्चों को जानकारी होनी चाहिए। बाढ़ के हालत कभी भी बन सकते है इसलिए स्विमिंग क्लास में ज़रूर भेजे। दोनों बच्चे बहुत हुनहार थे एक अच्छा फ़ोटबॉल खिलाड़ी था, खेल जगत में भारत का नाम रौशन करता, सुन के बहुत आहत हुआ। इस दुख की घड़ी में JBKSS की पूरी टीम परिवार के साथ खड़ा है।
कैसे हुई थी घटना
बता दें कि 29 जुलाई, रविवार को दोपहर बाद आरआइटी थाना क्षेत्र के आसंगी स्थित खरकई नदी पर पिछले साल बने दूसरे चेक डैम पर नहा रहे दो नाबालिग किशोर डूब गये. जानकारी के अनुसार ईच्छापुर के आदित्य महतो उर्फ भोलू तथा सुमित मोदी उर्फ गोलू अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ रविवार की छुट्टी होने के कारण चेक डैम पर नहाने गये थे। ईच्छापुर से करीब तीन किलोमीटर दूर चेक डैम के लिए वे लोग पैदल ही दिन में 12 बजे घर से निकले थे। चेक डैम की दीवार पर से फिसल कर एक बालक नदी की धारा की दिशा में जा गिरा. उसे बचाने का प्रयास करने में दूसरा भी फिसल कर गहरे पानी में गिर गया।
वही मौके पर भवानी महतो, सुनील सोरेन, उमेश लोहार, सोनू हसदा, असीम महतो, राजेश पूर्ति, मनोज पूर्ति समेत कई लोग मौजूद रहे।