Big Breaking- मइयाँ सम्मान योजना के लाभूकों को बड़ी राहत, अब भरा जा सकेगा ऑफलाइन फॉर्म
Ranchi- मुख्यमंत्री मइयाँ सम्मान योजना फॉर्म भरने के दौरान सर्वर डाउन होने के वजह से राज्य भर में लाभूक परेशान थे। अब इस परेशानी का हल हेमंत सरकार ने कर दिया है और इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। अब मुख्यमंत्री मइयाँ सम्मान योजना का फॉर्म ऑफ़लाइन मोड में भरा जा सकेगा।
क्या है ये योजना
इस योजना को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा हाल ही में लॉन्च किया गया है। इस योजना के तहत 21 से 50 वर्षीय महिलाओं को हर महीने ₹1000 प्रदान करने की योजना तैयार की गई है।
इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य महिलाओं को बुनियादी जरूरतो के लिए धन की आपूर्ति करवाना है। जो महिला योजना का लाभ लेना चाहती हैं उन्हें सबसे पहले योजना के आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या पंचायत कार्यालय में जमा करना होगा। वही आंगनबाड़ी केंद्र या पंचायत कार्यालय से भी आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता है।