आदिवासी कुड़मी समाज के लोगो ने चांडिल थाना प्रभारी को मनोज कुमार ने एक ज्ञापन सोफा ,न्याय का लगाया गुहार
Report Desk
Chandil:- सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल स्थित गांगोडीह फुटवाल मैदान में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम के दिन जन सभा को संबोधित करते हुए, ईचागढ़ दक्षिणी भाग-2 के जिला परिषद सदस्य ज्योति लाल मांझी द्वारा हमारे संपूर्ण कुड़मी समाज को ‘वेश्या और नाचनी’ कहकर गाली देने के संबोधित किए जिसके विरोध में आज आदिवासी कुड़मी समाज के लोगो ने न्याय को लेकर चांडिल थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा साथ ही इस तरह समाज को अभद्र तरीक़े से संबोधन करने का विरोध जताया गया ,साथ ही कहा व समाज के लोगो के सामने माफी मांगे नही तो उच्च न्यायलय में सरण लेने पर मजबूर होंगे ।
मौक़े पर मनोज कुमार ने कहा 9 अगस्त 2024 शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस का एक सम्मेलन गांगोडीह मैदान, चांडिल में आयोजित था। कार्यक्रम में हजारों लोग उपस्थित थे। उस मंच से भाषण देते हुए ज्योतिलाल मांझी जो ईचागढ़ दक्षिणी भाग-2 के जिला परिषद सदस्य हैं, उन्होंने हमारे पूरे कुडमी (महतो) समाज को ‘वेश्या तथा नाचनी’ कह कर गाली दिया है। इससे हमारा पूरा कुड़मी (महतो) समाज अत्यंत दुखी तथा मर्माहत् है। इस तरह का अपमानजनक गाली शब्द का प्रयोग लोकशांति भंग करने को प्रकोपित करने के आशय से साशय अपमान किया है। इस अपमानजनक भाषण को लाखों लोगों ने सोशल मीडिया में देखा है।