Garwa SP awarded President’s Gallantry Award- भाकपा माओवादियों से मुठभेड़ में मिली थी बड़ी सफलता, गढ़वा एसपी को मिला राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार
Report- Vinay Pandey
Garwa:- गढ़वा जिले के एसपी दीपक पाण्डेय को उनके बेहतर कार्य के लिए राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार के लिए गृह मंत्रालय ने नामित किया है, उन्हें यह पुरस्कार वर्ष 2022 मे भाकपा माओवादियों से हुई मुठभेड़ के बाद मिली सफलता के लिए मिला है।
बता दें कि ज़ब वे लोहरदग्गा मे एसपी अभियान के तौर पर पदस्थापित थे, 29 दिसंबर 2022 को उन्हें गुप्त सूचना मिली थी की भाकपा माओवादियों का एक दस्ता लोहरदग्गा जिले के बुगड़ू थाना क्षेत्र के कोरगो के जंगल मे है। इसी सूचना के आधार पर एसपी अभियान के नेतृत्व मे जिला पुलिस बल और सीआरपीफ के साथ भाकपा माओवादी के रविंद्र गांझु के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई थी। जिस में एक सब ज़ोनल कमाण्डार चंद्रभान पाहन की मुठभेड़ मे मौत हुई थी, जबकी दूसरा सबजोनल कमांडर गोविन्द ब्रिजिया पकड़ा गया था।
मीडिया से बातचीत करते हुए अपने इस उपलब्धि के लिए एसपी दीपक पाण्डेय ने कहा की बिलकुल अच्छा लग रहा है आज राष्ट्रपति पुरस्कार मिला, ये पुलिस के लिए बहुत बड़ी बात है दो वर्ष पहले भाकपा माओवादी के साथ मुठभेड़ हुआ था उसी समय मिली सफलता के बाद मुझे यह एवार्ड मिला है। उस मुठभेड़ के बाद भाकपा माओवादी वंहा से समाप्त हो गया है। इस दौरान काफ़ी मात्रा मे हथियार एवं विस्फोटक भी बरामद किया गया था गढ़वा एसपी दीपक पाण्डेय को यह एवार्ड आज दूसरी बार मिला है। ज़ब वे गुमला मे एसडीपीओ के पद पर पदस्थापित थे तब भी मुठभेड़ हुई थी और उसमे सफलता मिली थी।