कुचाई में बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा,जिप सदस्य व बीडीओ ने किया उद्घाटन
सरायकेला (Ajay mahato )राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत रविवार को कुचाई चौक में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई.इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य झींगी हेम्ब्रम एवं बीडीओ साधुचरण देवगम ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर किया.
वही सीएचसी प्रभारी सुजीत मुर्मू ने पोलियो दवा पिलाने के बाद बच्चों को लगभग आधे घंटे तक कुछ भी नहीं खिलाने अथवा पिलाने की जानकारी अभिभावकों को दी गई.उन्होंने कहा कि कुचाई के 129 बूथों में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई.जबकि 26 व 27 अगस्त को डोर टू डोर जाकर सहिया एवं सेविकाओं के द्वारा छूटे हुए बच्चों को दवा पिलाई जाएगी.कुचाई चौक,दलभंगा बस स्टैंड,गोपीडीह चौक व दलभंगा बजार में सहिया एवं सेविकाओं दीदीयों ने बच्चों को पोलियो दवा पिलाई गई.कुचाई प्रखंड में कुल 9485 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य है.