सड़क पर अवैध पार्किंग किए दर्जनों बाइक को उठा-उठाकर कर थाना ले गई पुलिस, काटा फाइन
सड़क पर खड़ी वाहनों के खिलाफ पुलिस का चला डंडा, बाइक चलाकों में हड़कंप
राजनगर:- हाता चाईबासा मुख्य मार्ग पर राजनगर बाजार में सड़क पर दोनों ओर लावारिश हालात में जहां-तहाँ वाहन खड़े करने वालों पर राजनगर पुलिस का डंडा चला। थाना प्रभारी अमिश कुमार के नेतृत्व में सोमवार को पुलिस ने सड़क पर अवैध पार्किंग के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। पुलिस ने ऊपर बाजार से लेकर नीचे बाजार तक सड़क पर खड़े दर्जनों दो पहिया वाहनों को जब्त किया और वाहन में लाद कर राजनगर थाना ले आयी। कई वाहन सड़क पर हैंडल लॉक किया हुआ मिला, जिनसे सड़क में आवागमन में बाधित हो रही थी।
वैसे बाइकों को पुलिस उठा उठाकर वाहन में लाद कर थाना ले गई। इस दौरान एक बिना नंबर प्लेट की पुरानी बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया। थाना प्रभारी अमिश कुमार ने कहा कि हाता चाईबासा मुख्य मार्ग काफी व्यस्ततम सड़कों में से एक है। इस पर प्रतिदिन हजारों छोटे बड़े वाहन गुजरते हैं। भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में अक्सर बाइक व कार चालक अपने वाहनों को सड़क के ऊपर पार्क कर इधर उधर चले जाते हैं। कई वाहनों का हैंडल लॉक रहता है। ऐसे में बाजार पर सड़क संकीर्ण हो जाती है। जिससे दुर्घटनाएं घटने क़ी प्रबल संभावना रहती है। इसलिए पुलिस यह अभियान लगातार चलाएगी और सड़क पर अवैध पार्किंग करने वाले वाहनों को जब्त करते हुए फाइन काटा जायेगा। थाना प्रभारी ने कहा कि राजनगर-जुगसलाई मार्ग के साहू क्लोनी में भी सड़क पर अतिक्रमण कर दुकानें सजने क़ी शिकायत मिल रही है। वहाँ भी विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त करते हुए फाइन काटा जायेगा।