Big Breaking- Cyber Crime जामताड़ा साइबर थाना पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
Report- Dashrath Pradhan
Jamtara:- जामताड़ा साइबर थाना पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साईबर अपराध डीएसपी के नेतृत्व में जामताड़ा थानान्तर्गत झरनापाड़ा एवं तिलाबाद गांव में साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी कर साईबर अपराध करते हुए साईबर अपराधकर्मी सुरज दास, उम्र 24 वर्ष और सुमित पाल, उम्र 22 वर्ष, दोनों ग्राम बेवा, थाना मिहिजाम तथा राहुल कुमार रवानी उम्र 30 वर्ष, ग्राम तिलाबाद, थाना जामताड़ा को गिरफ्तार किया गया।
ईनके पास से 08 फर्जी मोबाईल, 08 सिम, 07 ए०टी०एम० कार्ड, 02 पासबुक, 01 चेकबुक, 02 पैन कार्ड, नगद 8,21,000 रुपए तथा 02 मोटरसाईकिल बरामद किया गया। इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना में कांड दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।
एसपी एहतेशान वाकारिब ने बताया कि ये लोग पश्चिम बंगाल, झारखण्ड और बिहार के लोगो से एक्सिस क्रेडिट/डेबिट कार्ड बंद होने की बात बताकर एवं लोगों को झांसा में लेकर उनके मोबाईल में स्क्रिन सेयरिंग एप जैसे एनिडेस्क, टीम व्यूअर डाउनलोड करवाकर क्रेडिट/डेबिट कार्ड की सभी तरह का गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साईबर ठगी करते थे। साथ ही माई जियो एप से फ़ोनपे में 999 रू. का कैशबैक का मैसेज भेजते है तथा ग्राहक को एक्सेप्ट करने के लिए बोलते है जैसे ही एक्सेप्ट करता है तो इनके माई जियो एप में पैसा आ जाता है। उक्त पैसा को ये रिचार्ज में खपत करते है।