DC saraikelaझारखण्डसरायकेला

चांडिल एसडीओ को आजसू प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन, नीमडीह टोल प्लाजा तथा डैम रोड की समस्या से कराया अवगत

ईचागढ़ Shvnth hmahato आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो के निर्देश पर पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी से मुलाकात की तथा ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को नीमडीह जिला परिषद सह आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य असित सिंह पात्र के नेतृत्व में लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी को दो ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिला परिषद असित सिंह पात्र ने अनुमंडल पदाधिकारी को बताया है कि नीमडीह प्रखंड अंतर्गत चांडिल – पुरुलिया मार्ग पर तेंतलो में टोल प्लाजा का निर्माण किया गया है, जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासन, मीडिया को जानकारी दिए बिना 23 सितंबर से टोल टैक्स वसूली शुरू कर दी गई हैं। जिला परिषद ने बताया कि रोड़ का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है और टोल टैक्स लेना शुरू कर दिया है जो गलत है। उन्होंने कहा कि रोड़ का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ही टोल प्लाजा शुरू किया जाए तथा जमींदाताओं एवं स्थानीय लोगों को नौकरी पर रखा जाए। इसके साथ ही संपूर्ण चांडिल अनुमंडल के लोगों के लिए सभी प्रकार के वाहनों को टोल टैक्स से मुक्त रखा जाए। असित सिंह पात्र ने अपने ज्ञापन में कहा है कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तब तक टोल टैक्स वसूली बंद रखा जाए अन्यथा उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

 

डैम रोड़ के गड्ढों को लेकर ठेकेदार के ऊपर कार्रवाई करने की मांग

युवा आजसू के जिला उपाध्यक्ष बिजय मोदक ने अनुमंडल पदाधिकारी को चांडिल डैम रोड़ की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि पेयजल आपूर्ति के लिए डैम रोड़ पर पाइपलाइन बिछाने के लिए गड्ढे खोदने के बाद उसे वैसे ही छोड़ दिया गया है। गड्ढों के कारण राहगीरों को काफी परेशानी हो रही हैं। ज्ञापन के माध्यम से बिजय मोदक ने ठेकेदार के ऊपर कार्रवाई करने तथा अविलंब गड्ढों को भरने की मांग की है। इस मौके पर चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, नीमडीह अध्यक्ष दिगंबर सिंह, केंद्रीय सदस्य बासुदेव प्रमाणिक, परसुराम गोराई, शौभिक हालदार आदि मौजूद थे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *