बीना नंबर और कागजात प्रस्तुत नही करने पर गया जेल
ईचागढ़:(Shvnath mahato तिरूलडीह थाना क्षेत्र के चौड़ा तिरूलडीह सड़क पर नूतनडीह में नाहित अंसारी के कपड़ा दुकान के पास ऐन्टी क्राइम चेकिंग के दौरान एक बीना नंबर व कागजात का बाइक सवार को तिरूलडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सरायकेला जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी आलम चांद महतो ने बताया कि ऐन्टी क्राइम चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग का बीना नंबर प्लेट लगे स्पलेंडर मोटर साईकिल चालक पुलिस को देखकर बाइक छोड़कर भाग रहा था। चेकिंग में लगे पुलिस टीम के साथ दौड़ाकर उसे पकड़ लिया गया। उन्होंने कहा कि कागजात मांगने पर बाइक का कागजात प्रस्तुत नही कर पाया एवं बाइक के संबंध में किसी भी तरह का जानकारी नही दे पाया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुछताछ में वह अपना नाम पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिला के बाघमुंडी थाना क्षेत्र के हुड़ुमदा निवासी हासिम मोमिन उर्फ नेड़ा बताया। उन्होंने कहा कि बाइक को जप्त करते हुए मामला दर्ज किया गया एवं गिरफ्तार हासिम मोमिन उर्फ नेड़ा को बुधवार चांडिल न्यायालय में उपस्थापन के पश्चात सरायकेला न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। चेकिंग अभियान में थाना प्रभारी आलम चांद महतो,आरक्षी अवध कुमार सिंह, करधनी सिंह तथा चालक रविन्द्र सिंह शामिल थे।