Newsझारखण्डसरायकेला

जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा किया गया बस स्टैंड सहित 1 करोड़ 37 लाख रुपए का योजना का शिलान्यास

 

 

ईचागढ़ : shivnath Mahato सरायकेला जिला अंतर्गत कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के मिलन चौक से आदारडीह तक जाने वाली सड़क पर सीसी में जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने बस स्टैंड सहित कई योजनाओं का नारियल फोड़कर व शिलापट्ट अनावरण कर विधिवत शिलान्यास किया।

 

जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने बस स्टैंड के अलावा सिरूम रूपरू में 250 फीट पीसीसी,पलासडीह में 300 फीट पीसीसी,जानुम में जल मिनार का शिलान्यास किया। जिला परिषद से 15 वीं वित्त आयोग मद से निर्माण किया जाएगा। सीसी में बनने वाले बस स्टैंड का स्वीकृति 2020 को ही हो चुका था, जमीन का चिन्हित नही होने से सीसी में जमीन चिन्हित कर शिलान्यास किया गया।

 

शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि बस स्टैंड का निर्माण होने से कुकड़ु में यात्रियों को बस में चढ़ने के लिए यहां वहां भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बस में चढ़ने के लिए लोग जहां तहां खड़ा रहते हैं, जिससे बस को हर जगह रूकना पड़ता है ,समय भी अधिक लग जाता है। उन्होंने कहा कि जिला परिषद से लिया गया योजनाओं का निर्माण होने से लोगों का मांग भी पुरा होगा और लोगों को सुविधा भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड का निर्माण 1 करोड़ 20 लाख की लागत से बनाया जाएगा।

 

ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का बस स्टैंड का बनना निश्चित रूप से लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिला में सभी 9 प्रखंडों में जिला परिषद द्वारा योजना लिया गया है, जिसमें जल्द ही संवेदक द्वारा कार्य प्रारंभ किया जाएगा। मौके पर बीडीओ सत्येन्द्र पासवान,थाना प्रभारी आलम चांद महतो, जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील कुमार महतो, एएसआई रंजीत प्रसाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *