Newsझारखण्डसरायकेला

स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान 

 

 

ईचागढ़ :shivnath Mahato सरायकेला-खरसावां जिला के कुकड़ु प्रखंड परिसर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। सहिया , सेविका व तमाम प्रखंड, अंचल कर्मीयों ने मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया।

 

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता अभियान के तहत पुरे प्रखंड परिसर व आस पास के जगहों पर झाड़ू लगाकर सफाई किया गया। कचड़ा पृथीकीकरण व प्रबंधन के लिए अलग अलग कचरों को रखकर लोगों को कचड़ा प्रबंधन, बिनिशष्ट करण के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया। मानव श्रृंखला बनाकर कचरा प्रबंधन से गांव को साफ बनाना है ,उत्तम स्वास्थ्य और आरोग्य पाना है। प्रदुषण से बचना है, स्वच्छता को अपनाना है , गांवों को साफ रखना है। सामूहिक स्वच्छता अभियान अपनाना है आदि नारे लगाए गए। वहीं बीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता जागरूकता रथ को रवाना किया।

वहीं अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सतेन्द्र पासवान ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत आज स्वच्छता जागरूकता व स्वच्छता अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर गांव स्वच्छता की ओर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अपने संस्कार में डालने का का जरूरत है। सामूहिक साफ सफाई को अपनाकर हम स्वस्थ रह सकते हैं। प्रदुषण से मुक्ति के लिए हमें कचड़ा प्रबंधन, बिनिशष्ट करण को अपनाना होगा, तभी हम स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। उन्होंने पोलेथिन का वर्जन करने का भी लोगों से अपील किया। उन्होंने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए सभी को आगे आने का अपील किया। मौके पर सहिया, सेविका, प्रखंड, अंचल व सभी विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *