Newsझारखण्डसरायकेला

आबुआ आवास एवं विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर पंचायत प्रतिनिधि ने मुख्यमंत्री के नाम भेजा पत्र

 

 

 

कुकड़ु:आज जहां हमारे देश के प्रधानमंत्री का सपना है देश के हर जरूरत मंद परिवारों को पक्का आवास देना तथा हर परिवार को मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना परंतु जिला सरायकेला खरसवां के चांडिल अनुमंडल अंर्तगत प्रखण्ड कुकड़ु के एक ऐसा भी पंचायत ओड़िया है। जहां पेंशन और राशन छोड़कर कोई भी सरकारी सुविधाओं का लाभ पंचायत वासियों को नहीं मिलता है।

ओड़िया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सेफाली दत्त ने ओड़िया पंचायत के समस्या से बताते हुए कहा कि आज जहां सरकार ग्रामीण विकास हेतु विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं प्रदान कर रही है,जिसमे प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आबूआ आवास आदि है परंतु आज तक देखा जाए तो हमारे पंचायत में पेंशन तथा राशन छोड़कर दूसरा किसी भी प्रकार की कोई सरकारी लाभ पंचायत वासियो को प्राप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे पंचायत के आम जन को सिर्फ अबुआ आवास योजना के बारे में जानकारी मात्र है आज तक किसी भी व्यक्ति को इस योजना का लाभ नही मिला है। वहीं उन्होंने कहा कि हमारे पंचायत के एक दुलमी गांव दुलमी है, जहां लगभग एक हाजार के आसपास जनसंख्या है,लेकिन एक भी आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत नहीं है, पंचायत में आबुआ आवास, मनरेगा योजना, शौचालय योजना और किसानों को दिए जाने वाला सुविधाएं उपलब्ध नहीं है।

 

पिछले दिनों सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आबुआ आवास,प्रधानमंत्री आवास आदि का आवेदन नही लिए जाने के कारण आज हमने सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हमारे पंचायत के समस्याओं से अवगत कराते हुए निदान हेतु पत्र लिखा।हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है, की विषय को हमारे मुख्यमंत्री अवश्य संज्ञान में लेंगे और ओड़िया पंचायत को सरकारी योजनाओं से जोड़ने काम करेंगे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *