राजश्री ललिता बाखला ने लिया कुकड़ू बीडीओ के रूप में पदभार
हर गांव, हर घर तक सरकार की योजनाओं को पहुँचाने की होगी प्राथमिकता: राजश्री
ईचागढ़: shivnath Mahato बुधवार को कुकड़ू प्रखंड के नए प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में राजश्री ललिता बाखला ने स्वतः पदभार ग्रहण किया। इस दौरान नव पदस्थापित बीडीओ राजश्री ललिता बाखला ने कहा कि अबुआ आवास योजना, पीएम आवास योजना, मंईयां सम्मान योजना, मनरेगा योजना आदि राज्य और केंद्र सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को हर गांव, हर घर तक सुचारु रूप से पहुँचाने की प्राथमिकता होगी। वहीं इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को भी अपनी प्राथमिकता बताई।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आमलोग आसानी से कार्यालय में आकर मिल सकतें हैं, अपनी समस्याओ को रख सकतें हैं, लोगों की समस्याओं पर त्वरित समाधान करने का प्रयास होगा। इसके अलावे उन्होंने कहा कि स्कूल स्तर पर खेल को बढ़ावे देते हुए खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का प्रयास होगा। वहीं स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र एवं क्षेत्र का लगातार निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान बीडीओ ने सभी उपस्थित कर्मियों से परिचय भी प्राप्त किया। मालूम हो की कुकड़ू प्रखंड की नवपदस्थापित बीडीओ राजश्री ललिता बाखला 1988-98 तक राष्ट्रीय स्तर की बॉलीवॉल खिलाड़ी रह चुकी हैं। 1999 से 2013 तक बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के लिए पंडरा सरकारी स्कूल में सरकारी शिक्षिका भी रही हैं। वहीं वर्ष 2013 में जेपीएससी सीमित परीक्षा में सफलता अर्जित कर झारखंड प्रशासनिक अधिकारी बनीं हैं।
राजश्री महिलाओं को अधिकार दिलाने में हमेशा प्रयासरत रहती हैं। कुकड़ू में बीडीओ के रूप में पदभार लेने के दौरान एई सुदर्शन राणा, जेई भोलानाथ महतो, पंचायत सचिव धरनी प्रमाणिक, बुद्देश्वर सिंह, आनंद महतो, सागर कुमार, अरुण कुमार, शिवशंकर महतो आदि मौजूद थे।