LatestNewsNews postझारखण्डराजनीतिसरायकेला

युवा मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष भूगलू सोरेन ने पेश की सरायकेला विधानसभा टिकट की दावेदारी, ज़िला अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

Serikella/Adityapur:- राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुका है और तमाम दल अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर रहे है ऐसे में सरायकेला विधानसभा सीट से भुगलू सोरेन उर्फ डब्बा सोरेन ने अपनी दावेदारी पेश की है।

बुधवार को केंद्रीय अध्यक्ष के नाम सौंपे आवेदन में श्री सोरेन ने अपनी दावेदारी पेश करते हुए कहा कि सरायकेला सीट झामुमो की पारंपरिक सीट है और यहां से पार्टी पिछले 20 वर्षों से अपराजेय रही है। मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जिन्हें चुनाव में जिताया वे अवसरवादी हो गए जिसके बाद पार्टी अब नए सिरे से चुनावी तैयारी में जुटी है। उन्होंने दावा किया कि जनता की अपेक्षाओं पर वे खरा उतरेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री के पाला बदलने के बाद यहां की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है इसलिए सरायकेला की जनता के भावनाओं को देखते हुए हमने चुनावी मैदान में उतरने का निर्णय लिया है। मुझे यहां की जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है।

 

बता दे कि भुगलू सोरेन उर्फ डब्बा सोरेन पिछले 25 साल से झारखंड मुक्ति मोर्चा से जुड़े हैं। युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष से लेकर कई पदों पर रहते हुए वर्तमान में भी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पद पर हैं। इससे पूर्व 2008 में एक बार आदित्यपुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष का चुनाव भी लड़ चुके हैं।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *