वाहन जांच में 11 लाख 84 हजार नगद बरामद,कार में सवार लोगों से हो रही है पूछताछ
ईचागढ़ : झारखंड में आदर्श आचार संहिता लगते ही गुरुवार को तिरुलडीह थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान करीब 11 लाख 84 हजार रुपए नगद कार से बरामद किया गया।
तिरुलडीह थाना प्रभारी एवं एसएसटी की टीम द्वारा क्षेत्र के शहीद चौक पर अचौक वाहन जांच चलाया गया जिसमें कार से रुपए बरामद हुआ।एसएसटी टीम द्वारा हर आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान कार संख्या WB56U6265 में सवार तीन युवकों के बैग की जांच की गई तो उनके बैग से 11 लाख 84 हजार नगद बरामद किया गया।वहीं बताया जा रहा है कि पैसा बंगाल के कपड़ा व्यापारी राधव फैशन पुरुलिया का पैसा है।
बताया जा रहा है कि झारखंड के विभिन्न दुकानों पर कपड़ा होलसेल के दाम पर उक्त दुकानदार कपड़ा भेजता है, कलेक्शन करके पैसा गाड़ी में लेकर बंगाल जा रहा था। अब बरीय पदाधिकारी के आने का इंतजार किया जा रहा है जिसके बाद जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।