JamshedpurLatestNewsNews postझारखण्ड

जमशेदपुर सिविल सर्जन के आदेशानुसार कुष्ठ आश्रमों में चलंत चिकित्सा वाहन के द्वारा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध किया गया ।

सिविल सर्जन, पूर्वी सिंहभूम के आदेशानुसार कुष्ठ आश्रमों में चलंत चिकित्सा वाहन के द्वारा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध किया गया ।

कुष्ठ रोगी का जल्द पहचान कर इलाज शुरू करने से दिव्यांगता से बचा जा सकता है। डॉ0 राजीव लोचन महतो,जिला कुष्ठ परामर्शी, पूर्वी सिंहभूम।

 

सिविल सर्जन,पूर्वी सिंहभूम डॉ0 साहिर पाल के आदेशानुसार प्रत्येक सप्ताह गुरुवार को सभी कुष्ठ आश्रमों मे हंस फाउंडेशन तथा झारखंड स्टेप-उप ट्रास्ट के चलंत चिकित्सा वाहन के द्वारा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है।

 

सभी आश्रमों मे चिकित्सा दल का पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

अपाल इंडिया के उपाध्यक्ष श्री जवाहर राम पासवान ने सिविल सर्जन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सिविल सर्जन ने हमारे कुष्ठ पिड़ित परिवारों के लिए एक पल गंवाए बिना चिकित्सा सुविधा बहाल कर बहुत बड़ा उपकार किये है।हम सब आश्रम वासी सदा आभारी रहेंगे। आज के स्वास्थ्य शिविर में 216 मरीजों को नि:शुल्क दवा दिया गया।

 

इस स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में डॉ0 टी0बी0सिंह, डॉ0 एन0 के0 भकत,ए0एन0एम0 जयश्री मंडल, सलोनी हांसदा तथा मुक्ति रानी हांसदा, एल0टी0 सरीता उराँव, टिन्कु कुमार, राजेश कुमार, फार्मासिस्ट आर्सद,जवाहर राम पासवान, मनोज भगत, वृहस्पति पात्रो,गोविंद सिंह, टेरेसा सुण्डी,संतोष सेठ,मित्रु प्रधान, धानसिंह सीट,श्याम गोप, गोराचंद प्रमाणिक,श्रीमती रीता सिंह,मामोनी महतो,शीला मिठुन सोरेन का योगदान रहा।

 

 

 

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *