जुए की नगरी चौपट प्रशासन” जमशेदपुर के सुंदरनगर में फल फूल रहा है जुए का धंदा कानून का हाथ हुआ छोटा माफियाओं का चल रहा है बोल-बाला
राज्य में आदर्श आचार संहिता लगा हुआ है, शराब के अड्डे से लेकर अवैध कारोबार तक सभी पर करवाई हो रही है तो जुआ के अड्डे में क्यों नहीं आख़िर कौन दे रहा इनको संग्रक्षण- जुआ में सब लूटा चुके भुगत भोगी की पत्नी
जमशेदपुर/ सुंदरनगर- छेत्र में सुंदर नगर अब जुआ नगर के नाम से शुमार हो रहा है, यहाँ के माफिया संस्कृति के नाम पर हर रोज़ मुर्गा पड़ा लगा रहे है और हब्बा डब्बा जैसे जुआ में युवा पीढ़ी को झोक रहे है। ख़बरें बन रही है कई बार करवाई भी हो रही है लेकिन माफियाओं के सेटिंग के सामने स्थानीय पुलिस घुटने टेक रही है। कई बार स्थानीय पुलिस पर भी मैनेज कर के माफियाओं को छोड़ने की आरोप लाग रही है।
जुआ में सब लूटा चुके एक शक्स की पत्नी ने नाम नहीं बताने के सर्त में कहा उसका पति आदित्यपुर में काम करता था दोस्तों के चक्कर में पड़कर हब्बा डब्बा के अड्डे में पहुँच गया। उसका इस कदर इस जुआ में लत लाग गया की उसने मेरे शादी में मिले सभी गहनों को बेच दिया अपने स्प्लेंडर गाड़ी बेच दी यहाँ ताक की 4 लाख का क़र्ज़ हो गया। किसी तरह घर बेचकर क़र्ज़ चुकाया। मैं अपनी बेटी के साथ अब पिताजी के घर रह रही हूँ सब गवाने के पछतावा में अब मेरे पति दिन रात शराब की नाशी में रहते है कभी कभी मुझसे मिलने आते है लेकिन हमारा सोने का संसार जुआ ने उजाड़ दिया।
इस तरह के सेकड़ो कहानियाँ सुंदर नगर में दफ़्न हो गई है। कई बार महिलाएं थाना जाती है प्रसाशन से फ़रियाद लगाती है लेकिन करवाई के नाम पर सिर्फ़ खानापूर्ति होती है। स्थानीय लोगों का कहना है हब्बा डब्बा की वजहा से चोरी छिनताई जैसे अपराध बढ़ रहे है। महिलाएं शाम को निकलने से डर रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हब्बा डब्बा का सरगना विक्की साहू, अगस्तो प्रमाणिक, सुनिल तिउ, और मुखबरी ज्यांतो दास है।