JamshedpurLatestNewsNews postझारखण्डराजनीति

बी.डी प्रसाद के समर्थन में आए दर्जनों गाँवों के सैकड़ो लोग

 

विश्रामपुर। 29अक्टुबर। आज ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष सह विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी ब्रह्मदेव प्रसाद के चुनावी कार्यालय में दर्जनों गांवों के सैकड़ों महिला-पुरुषों व युवाओं नें मंच का दामन थामते हुए चुनाव में दमखम के साथ काम करने का संकल्प लिया।

श्री प्रसाद ने मंच में शामिल होने वाले सभी लोगों को पट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर मजदूर किसान कामगार युनियन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष गिरजा प्रसाद विश्वकर्मा ने ब्रह्मदेव प्रसाद का समर्थन करते हुए उनके पक्ष में चुनाव प्रचार करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर श्री प्रसाद ने उन्हें भी सम्मानित किया। श्री विश्वकर्मा ने ओबीसी, एससी, एसटी और अल्पसंख्यों के हक अधिकार के लिए मंच को मजबूत बनाने और बीडी प्रसाद को विजयी बनाने का आह्वान किया।

मंच में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीडी प्रसाद ने कहा कि वे पिछले कई वर्षों से ओबीसी के लोगों को जगाने और हक अधिकार दिलाने का काम कर रहे हैं। इससे घबराकर विरोधियों ने उन्हें रास्ते से हटाने का प्रयास किया। मगर उनकी मंशा सफल नहीं हुई। जनता के आशीर्वाद से उन्हें नया जीवन मिला है। यह नया जीवन जनता को समर्पित है। उन्होंने कहा कि झारखंड बनने के 24 साल बाद भी किसी ने संसद और विधानसभा में ओबीसी की आवाज उठाने की कोशिश नही की, क्योकि वे नहीं चाहते कि 90 प्रतिशत लोग जागरुक होकर अपने हक अधिकार की बात करें। अभी तक 90 प्रतिशत लोगों पर 10 प्रतिशत लोग राज करते रहते हैं। जब ओबीसी का अपना प्रतिनिधि होंगे तभी उनकी आवाज सुनी जायेगी और हक अधिकार मिलेगा। इसलिए ओबीसी, एससी, एसटी और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को ओबीसी एकता अधिकार मंच की मजबूती के लिए वोट करना होगा।

उन्होंने कहा कि विकास के मामले में विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र काफी पीछे है। वर्तमान विधायक दावा तो बहुत करते हैं पर उन्हें अपने परिवार के विकास के अलावे और कुछ नही किया है। वे शिक्षा का करोबार कर रहे हैं। एक भी सरकारी इंटर और डिग्री काॅलेज नहीं खोलवाया। इसके कारण गरीब वर्ग के बच्चे-बच्चियां आज भी शिक्षा से वंचित हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, पानी और स्वास्थ्य सेवा का बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि अगर वे विधायक बनते हैं तो उनकी प्राथमिकता होगी क्षेत्र का विकास। एक साल में इलाके की सूरत बदल जायेगी।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *