ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सिल्ली रांगा माटी सड़क पर तुता मोड़ के पास पसेंजर उठा रहे आरती कोच,जंगल महल बस को पीछे से आ रहा अनियंत्रित सिमेंट लदा ट्रक ने पीछे से ठोकर
ईचागढ़ : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सिल्ली रांगा माटी सड़क पर तुता मोड़ के पास पसेंजर उठा रहे आरती कोच,जंगल महल बस को पीछे से आ रहा अनियंत्रित सिमेंट लदा एक ट्रक ने पीछे से ठोकर मारी दिया। ट्रक के ठोकर से खड़ा बस का पीछे का हिस्सा पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
बस चालक विश्वनाथ दास का सर में चोट आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया व एक पैसेंजर का हाथ टूट गया। मिली जानकारी के अनुसार टीकर से पुरूलिया जा रही जंगल महल बस टीकर से पुरूलिया जाने के समय तुता मोड़ पर पैसेंजर उठाने के लिए खड़ा था,तभी पीछे से अनियंत्रित सिमेंट लदा ट्रक पीछे से बस को जोरदार ठोकर मारी दिया। ठोकर इतना जोरदार था कि बस चालक और एक पैसेंजर घायल हो गया।
बस चालक को मिलन चौक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया व एक पैसेंजर को गंभीर स्थिति को देखते हुए एमजीएम मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया। वहीं ईचागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची व बस व ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। वहीं बस चालक विश्वनाथ दास ने बताया कि पुरूलिया के लिए पैसेंजर लेने के लिए खड़ा बस में पीछे से एक सिमेंट लदा ट्रक अनियंत्रित अवस्था में बस पर जोरदार ठोकर मारी दिया, जिससे एक पैसेंजर घायल हो गया व उसके सर पर चोट लगी। उन्होंने कहा कि बस का पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। गनिमत रहा कि पीछे का सीट पर पैसेंजर नहीं था,जिससे बहुत बड़ा घटना टल गया।