एडिटेड वीडियो वायरल कर मेरी छवि धूमिल करने साजिश – प्रभात महतो
ईचागढ़ :* कुकड़ू प्रखण्ड क्षेत्र के पारगामा निवासी सह कुड़मी समाज के जिला प्रभारी प्रभात कुमार महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव के समय का एक एडिटेड वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर मेरा छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।
विधानसभा चुनाव के समय चोरी से ये वीडियो बनाया गया था,उस समय मुझे रोककर जबरन डराया धमकाया गया यहां तक कि मुझे जान से मारने की धमकी दी गई, मुझे उकसाया गया ताकि में गुस्से में आकर गाली गलौज करूं। ये घटनाक्रम लगभग 30 मिनट तक चली, और ये वायरल वीडियो सिर्फ एक से डेढ़ मिनट का है, इसको काट छांट कर पेश किया गया। कुड़मी समाज मैं में जिला प्रभारी हूं और रेल टेका, डहारे टुसू आदि सामाजिक आंदोलन में सक्रिय रूप में भाग लिया हूं,जिसका मेरे ऊपर पुलिस केस भी है मेरी प्रतिष्ठा और लोकप्रियता को देखते हुए मेरे विरोधियों द्वारा ये एक षड्यंत्र के तहत मुझे बदनाम करने की कोशिश है। में कुढ़मी के सभी साथियों को कहना चाहता हूं कि में समाज के हित में था, हूं, ओर समाज हित में हमेशा काम करता रहूंगा। और जो भी मेरे विरुद्ध इस तरह का षड्यंत्र किया है जल्द ही उनलोगों के विरुद्ध मानहानि का मामला दर्ज कराऊंगा।