JamshedpurLatestNewsNews postझारखण्डराजनीति

भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री अमित अग्रवाल ने कंपनी के प्रबंधन को घेरा, अस्पतालों के व्यवस्था में सुधार लाने की दी चेतावनी, नहीं तो होगा जनांदोलन

जमशेदपुर: भारतीय जनता युवा मोर्चा झारखंड प्रदेश के प्रदेश मंत्री अमित अग्रवाल ने बयान जारी कर जमशेदपुर की तमाम कंपनियों के प्रबंधन को चेताया अपने अपने निजी अस्पतालों का व्यवसायीकरण न कर शहर के गरीब गुरबों के इलाज, समाजिक सरोकार के कार्यो को प्राथमिकता दे।

 

भाजयुमो प्रदेश मंत्री अमित अग्रवाल ने कहा , जमशेदपुर की तमाम कंपनीया अपने अस्पतालों को व्यवसाय का प्रमुख केंद्र बना रखा है, शहर के गरीब और मजबूर लोग उचित इलाज के लिए दर-दर के ठोकर खाने को विवश है, यह निंदनीय है। शहर के प्रमुख निजी अस्पतालों में, पूर्व में इसी शहर के कंपनियों में अपनी सेवा दे चुके लोगो के परिजन इलाज हेतु भर्ती होते है, भर्ती होते ही उनके ईलाज को प्राथमिकता न देकर,उन्हें और परिजनों को पूरा पैसा के लिए तरह तरह से प्रताड़ित किया जाता है। उनके इलाज को रोका जाता है, यह कंपनियों के मानवीय संमवेदंन हीनता को दर्शाता है।आज शहर के प्रमुख अस्पतालो के बेड, केबिन का किराया बड़े लक्जेरियश 3 स्टार होटलों के समकक्ष है। मैं अपने बयान के माध्यम से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के द्वारा उन्हें चेतावनी देना चाहता हूं, कंपनिया अपने इन अवैध असामाजिक कार्यो को बंद करे ,यह मजदूरों का शहर है, मजदूरों के खून पसीना बहाकर की गई कड़ी मेहनत ही इस शहर की पहचान है। ऐसे शहर में किसी मृत व्यक्ति के शव को रोकना, पैसे के अभाव में इलाज के बिना किसी की मृत्यु हो जाना अशोभनीय और निन्दनीय है।

 

कंपनियों को अपने सी.एस.आर फण्ड के माध्यम से ऐसे गरीब लाचार लोगो को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना चाहिए।

 

कंपनिया बयान जारी करने के 07 दिनों के भीतर अपने अस्पतालों के कार्यशैली में सुधार लाए अन्यथा जिला के उपायुक्त के माध्यम से कानूनी और जनता के द्वारा बड़ा जनांदोलन कर अस्पतालों के व्यवस्था परिवर्तन हेतु संघर्ष होगी। इसके लिए सारी जिम्मेवारी कंपनी प्रबंधन की होगी।

Share this news

One thought on “भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री अमित अग्रवाल ने कंपनी के प्रबंधन को घेरा, अस्पतालों के व्यवस्था में सुधार लाने की दी चेतावनी, नहीं तो होगा जनांदोलन

  • I can’t wait to implement some of these ideas. Thanks for taking the time to put this together! I’ve been searching for information like this for a while. This article is a treasure trove of information! Thanks for taking the time to put this together! I appreciate the detailed information shared here. Your writing style makes this topic very engaging. Your perspective on this topic is refreshing! I’ve been searching for information like this for a while. Thanks for taking the time to put this together!

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *