पंचायत समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
राजनगर प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रभारी प्रमुख सुमना देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में मुख्य रूूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार, आत्मा के बीटीएम जीतवाहन मुर्मू, सांसद प्रतिनिधि व पूर्व प्रमुख बिशु हेम्ब्रम, बीपीओ मनोज तियु , डॉ एसएम देमता, आवास ब्लॉक कॉर्डिनेटर राकेश कुमार महतो समेत सभी विभाग के पदाधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में राज्य सरकार द्वारा चल रहे योजनाओं को लेकर चर्चा की गई। अधिक से अधिक लोगों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की बात कही। बैठक में मुख्यमंत्री बाल आशिर्वाद योजना पर चर्चा किया गया। यह भी बताया गया कि प्रचार प्रसार कर इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लाभुकों को लाभ मिले। बैठक में रुंगटा स्टील प्लांट के सामने हाता -चाईबासा मुख्य मार्ग पर सड़क के दोनों ओर गाड़ियां खड़ी रहती है, जिसके चलते दुर्घटनाएं बराबर होते रहता है। इसलिए मुख्य मार्ग से गाड़ियों को हटाने की मांग उठी। बैठक में राजनगर में प्रति सप्ताह बुधवार को बाजार लगता है। बाजार में भीड़ भाड़ रहता है।
इसलिए दिन के दो बजे से शाम के सात बजे तक राजनगर – सरायकेला मार्ग में नो एंट्री लगाने की मांग की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग पर चर्चा किया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर में जो मरीज आते हैं। प्रायः सभी को रेफर किया जाता है। स्वास्थ्य केंद्र में अच्छी चिकित्सा का व्यवस्था सुनिश्चित हो। इस पर कहा गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर में आयें मरीजों की हालात को देखकर ही रेफर किया जाता है। इस पर ध्यान देते हुए कोशिश किया जायेगा कि यहीं पर मरीज को उचित इलाज मिले और रेफर की नौबत नहीं आए। अच्छी चिकित्सा सेवा देने का प्रयास किया जायेगा। बैठक में 15 वें वित्त आयोग की योजना को जल्द से जल्द पूरा करने तथा प्रखंड क्षेत्र में खराब पड़े जलमीनार को बनाने की मांग की गई।