सुफलसाई सरायकेला चौक में आगामी 31 दिसंबर को बच्चों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा गर्म कंबल वितरण का कार्यक्रम हेतु बैठक
आज सुफलसाई सरायकेला मोड में आगामी 31 दिसंबर को एक भव्य तरीका से बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने के साथ ही गर्म कपड़े या कंबल वितरण हेतु इस भगवान बिरसा स्मारक कमेटी के मुख्य संरक्षक मोनिका बोईपाई की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस दौरान कमेटी की ओर से निर्णय लिया गया कि अत्यधिक ठंड के मौसम को देखते हुए प्रत्येक साल की भांति इस साल भी जरूरतमंदों के बीच मदद करने का संकल्प लिया गया। मुख्य संरक्षक मोनिका बोईपाई ने कहा कि 31 दिसंबर को कंबल वितरण का कार्यक्रम रखा गया है इस दौरान 26 दिसंबर से सुफलसाई ,नरसंडा एवं संकोसाई गांव में टोकन अत्यंत गरीब एवं जरूरतमंदों के बीच वितरण होगा इसमें बिना टोकन और कूपन के किसी भी व्यक्ति को भी कंबल नहीं दिया जाएगा, साथ ही इस बैठक को सफल बनाने के लिए कार्यकारणी सदस्यों में कोर कमेटी के कोषाध्यक्ष भरत खलखो, अध्यक्ष अर्जुन बानरा उपाध्यक्ष चोकरो बानरा, सचिव जॉनसन जॉर्ज ,उप सचिव प्रधान गोप, संतोष सुंडी, प्रेम मलिंगा पूर्ति, विष्णु मिंज, राजू सुंडी आदि सदस्य थे।