Newsझारखण्डसरायकेला

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक सम्पन्न

 

 

 

जिला दण्डधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लूणायत, डिप्टी डीजीएफटी, कोलकत्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, GMDIC सरायकेला, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक एवं विभिन्न औद्योगिक संगठनों /संस्थानों के प्रतिनिधि एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

 

 

बैठक में उपस्थित प्रतिनिधि से पोटेंशियल एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए सुझाव लिया गया तथा इस संदर्भ में आने वाली समस्याओं तथा उसके निराकरण के संदर्भ में बिंदुवार चर्चा किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि छोटे-छोटे कंपनियों को भी प्रोडक्ट एक्सपोर्ट में आवश्यकतानुसार सहयोग प्रदान करें, सरकार की योजनाओं के संदर्भ में जानकारी दे। इसके अतिरिक्त उपायुक्त नें स्थानीय स्तर पर विभिन्न औद्योगिक संस्थानों में रिक्त पदों के अनुरूप स्किल डेवलपमेंट कार्यशाला का आयोजन कराए ताकि स्थानीय युवाओ को रोजगार प्राप्त हो सके। बैठक के दौरान विभिन्न औद्योगिक संस्थान के प्रतिनिधियों के द्वारा दी गई सुझाव पर अग्रिम करवाई करने हेतु सम्बन्धित पदाधिकारी को निर्देशीत किया गया तथा पोटेंशियल एक्सपोर्ट रजिस्ट्रेशन के लिए जिला स्तर पर हेल्प डेस्क की शुरुआत करने पर चर्चा की गई। साथ ही फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट एवं एक्सपोर्ट के लिए इच्छुक उद्यमियों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया गया।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *