लेपाटांड़ का ऐतिहासिक फुटबॉल प्रतियोगिता में उमड़े हजारों दर्शक
क्षेत्र में प्रतिभा क़ी कोई कमी नहीं, निखारने की है जरुरत: सविता महतो
ईचागढ़: सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड के ग्रामीण क्रीड़ा संस्था लेपाटांड़ पातकुम का ऐतिहासिक 48 वां वार्षिक फुटबॉल प्रतियोगिता में हजारों दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा।
ऐतिहासिक मेला व खेला में 8 दलों के बीच घमासान मचा। कोल्हान सहित रांची, बंगाल व उड़ीसा के दर्शक भी खेला व मेला का लूत्फ उठाने पहुंचे। वहीं डीआर ब्रोदर टेल्को व नेताजी क्लब रेमता खुंटी के बीच फाइनल मुकाबले में डीआर ब्रोदर टेल्को ने प्रथम खिताब 1 लाख 51 हजार व कप पर कब्जा जमाया। वहीं दुसरे स्थान पर रहे नेताजी क्लब रेमता खुंटी को 1 लाख 21 हजार व कप देकर पुरस्कृत किया गया। डीआर ब्रोदर टेल्को ने पलान्टी में फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज किया।इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में ईचागढ़ के विधायक सविता महतो शामिल हुए।
खेल का उद्घाटन ईचागढ़ के राजा प्रशांत कुमार आदित्यदेव ने किया। खिलाड़ियों को संबोंधित करते हुए ईचागढ़ क़ी विधायक सविता महतो ने कहा कि क्षेत्र के खिलाड़ियों में प्रतिभा क़ी कोई कमी नहीं है, बस खिलाड़ियों क़ी प्रतिभा को निखारने क़ी जरुरत है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार भी शिक्षा के साथ-साथ खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ावा देने को लेकर संवेदनशील है। और उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि आने वाले दिनों में इस क्षेत्र से भी कई खिलाड़ी अपने प्रतिभा के दम पर राज्य और देश का नाम रौशन करेंगे। मौक़े पर अध्यक्ष नवल किशोर सिंह, काबलु महतो , उपाध्यक्ष पशुपति बागची, ओम लायेक, राजेन सिंह मुण्डा,अजय कुमार, राजकिशोर गोप, शीशीर प्रामाणिक, महेंद्र उरांव, बासुदेव चटर्जी, सोनाराम हांसदा, देवेंद्र बेसरा , तुलसी दास उरांव सचिव आदि उपस्थित थे।