LatestNewsझारखण्डराजनीतिसरायकेला

खरसावां के विभिन्न समस्याओं को लेकर खूंटी सांसद से मिले खरसावां के कांग्रेसी

खरसावां(पंकज महतो):- खरसावां के कांग्रेसियों ने क्षेत्र के समस्याओं को लेकर खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा से मिले.इस दौरान खरसावां चांदनी चौक में सोलर संचालित डीप बोरिंग के साथ साथ पांच हजार लीटर क्षमता वाले पानी टंकी लगाने की मांग पर एक मांग पत्र सौंपा.

इससे पूर्व खरसावां के प्रखंड अध्यक्ष कोन्दो कुंभकार के नेतुत्व में कांग्रेसियों ने सांसद से मुलाकात कर उन्हे क्रिसमस डे की बधाई दी.साथ ही अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. सांसद को सौंपे गए मांग पत्र में कहा गया है कि खरसावां चांदनी चौैक (खेरसे मुंडा) चौक के बगल आमदा रोड़ में सार्वजनिक स्वच्छ पीने का पानी व्यवस्था ग्रामीणों की मांग है.खरसावां चांदनी चौक के सामने गुरूवार को साप्ताहिक हाट लगता है.साथ ही चौक परिसर में बस पडाव, प्रतिदिन लगने वाले बजार के कारण भीड लगी रहती है. लेकिन स्वच्छ पानी की सुविधा नही है.ग्रामीणों व राहगीरो की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए खरसावां चांदनी चौक में सोलार संचालित डीप बोरिंग के साथ साथ पांच हजार लीटर क्षमता वाले पानी टंकी निर्माण की मांग की है.वही सांसद ने संज्ञान में लेते हुए यथाशीघ्र निर्माण के लिए सरायकेला खरसावां के उपायुक्त के नाम अनुशंसा पत्र भेज दिया.इस दौरान कांग्रेस नेता शंकर लोवादा, कृष्ण सोय, मंगल सिंह हांसदा, करण हेंब्रम, धर्मवीर सिंहदेव आदि उपस्थित थे.

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *