तिरुलडीह पुलिस ने चलाया सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान
ईचागढ़: बुधवार को सड़क सुरक्षा माह के तहत तिरुलडीह थाना क्षेत्र के कुकड़ू प्रखण्ड कार्यालय चौक में तिरुलडीह थाना प्रभारी अलम चाँद महतो के दिशानिर्देश पर सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान लोगों के बीच हेलमेट पहनने हेतु जागरूक किया गया एवं लोगो के बीच हेलमेट वितरण कर हेलमेट पहनने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान तिरुलडीह थाना के एएसआई रंजीत प्रसाद ने लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी। मालूम हो कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जिला के सभी थाना अंतर्गत वाहन जांच एवं जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवाले लोगों को गुलाब देकर यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वहीं लोगों को वाहन से संबंधित सभी कागजात दुरुस्त रखने तथा वैध लाइसेंस के साथ ही वाहन का परिचालन करने एवं सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित की मदद करने की अपील भी की जा रही है।