लेपाटांड़ आजीविका संकूल भवन में ताला तोड़कर कर लिया चोरी
ईचागढ़ – थाना क्षेत्र के लेपाटाड़ गांव में शनिवार की रात को अज्ञात चोरों द्वारा लेपाटांड़ आजीविका महिला संकूल संगठन के भवन का ताला तोड़कर भवन में रखे 4 कुर्सी,दो गद्देदार कुर्सी, ड्राम, बाल्टी,गैस दरी आदि समानों को चोरी कर लिया गया है।आजीविका महिला मंडल के सक्रिय सदस्य झुनु मंडल ने बताया कि रविवार सुबह देखा गया कि लेपाटाड़ आजीविका महिला संकूल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का ताला तोड़ा हुआ है और कुर्सी आदि सभी समान गायब है। उन्होंने कहा कि संगठन के महिलाओं द्वारा इसकी लिखित शिकायत ईचागढ़ थाना को दिया गया।
मालुम हो कि इन दिनों थाना क्षेत्र में चोरी का घटना काफी बढ़ गया है। कई गांवों में अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर घर में रखे समानों को चोरी कर लिया जा रहा है।अज्ञात चोर गिरोह क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं। हाट बाजारों में भी बाइक व मोबाइल चोरी का घटनाओं में वृद्धि हुई है। अज्ञात चोरों के आतंक से लोग डरे सहमे हुए हैं।चोरों का आतंक से लोग अपने घरों में ताला लगाकर कहीं जाने से भी डरते हैं।