GeneralLatestNewsझारखण्ड

Third phase of Gram Panchayat ward member Training beginsग्राम पंचायत वार्ड सदस्य का प्रारंभिक प्रशिक्षण का तृतीय फ़ेज़ शुरू

सरायकेला:- सरायकेला प्रखंड कार्यालय के सभागार में ग्राम पंचायत वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का तृतीय बैच का प्रारंभ हुआ। यह कार्यक्रम तीन दिवसीय का होगा। कार्यक्रम 20 जनवरी, 22 जनवरी और 24 जनवरी 2023 को निर्धारित है| इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती यस्मिता सिंह, राज प्रशिक्षक श्री रंजीत आचार्य, संस्था के प्रशिक्षक श्रीमती सरोज एक्का व अमलेश सिंह, प्रखंड समन्वयक भूपेंद्र महतो ने संयुक्त रूप से किया|

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड के पांच पंचायत यानी पठानमारा, मुरकुम, नवागांव, छोटादवाना, ऊपरदुगनी के सभी वार्ड सदस्य भाग लिए| इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को झारखंड सरकार पंचायत राज विभाग और सॉल्यूशन संस्था जमशेदपुर के द्वारा आयोजित किया जा रहा है|

वार्ड सदस्य के प्रारंभिक प्रशिक्षण में लगभग 53 प्रशिक्षक भाग ले रहे हैं यह प्रशिक्षण कार्यक्रम में 73वां संविधान संशोधन के प्रमुख बातों पर समझ, वर्तमान में ग्राम पंचायत सदस्यों की भूमिका, अनुसूचित क्षेत्र व सामान्य क्षेत्र के ग्राम सभा पंचायत जनप्रतिनिधि की नेतृत्व क्षमता, ग्राम पंचायत की संरचना, ग्राम पंचायत के कृत व स्थाई समितियां पर चर्चा, सतत विकास के लक्ष्य व थीम, ग्राम पंचायत में विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं, विभिन्न विभागों द्वारा प्रायोजित कोष कर्मी एवं कार्य की समझ आदि विषय पर सॉल्यूशन संस्था जमशेदपुर के प्रशिक्षक सरोज एक्का, अमलेश सिंह व ओम शरण प्रसाद जी के द्वारा दिया जा रहा है| इस माह में सरायकेला प्रखंड के बाकी सभी पंचायत के वार्ड सदस्य का परीक्षण क्रमशः पहले वह दूसरे बैच प्रशिक्षण कार्यक्रम हो चुका है यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आखिरी पांच पंचायत के वार्ड सदस्यों का हो रहा है|

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *