उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन, बच्चों ने दिखाया देशभक्ति का जज्बा
उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र महतो ने झंडोत्तोलन किया। झंडोत्तोलन के पूर्व बच्चों ने बुरुडीह और माहलीसाई गांव में रैली निकाली।
समारोह में बच्चों ने भाषण, नृत्य, संगीत और कविता पाठ किया। ममता प्रामाणिक और पूनम नायक ने भाषण में कहा कि 26 जनवरी हमारे उन देशभक्तों की शहादत, त्याग, समर्पण और कुर्बानी पर भावांजलि देने का दिन है।
नृत्य में संगीता, साक्षी, पार्वती, खुशी और रेणुका ग्रुप शामिल हुई। संगीत में सोनिया तीयू और पूजा नायक के ग्रुप ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए। कविता पाठ में कक्षा द्वितीय की छात्रा अष्टमी प्रमाणिक की देश भक्ति कविता पाठ से सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं काफी खुश नजर आए।
कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए मंच का संचालन शिक्षक प्रदीप कुमार महतो और ब्रज किशोर कुमार बेदिया ने किया। मौके पर लक्ष्मण साहू, स्वागता सिंह, अनीशा लकड़ा, प्रशांत कुमार प्रधान, मौसमी दास, संध्या प्रधान आदि मौजूद रहे।
