आदित्यपुर में टुसू मेले का आयोजन, झूमर नाच ने लोगों को झूमने पर मजबूर किया
जेएलकेएम पार्टी के पूर्व प्रत्याशी तरुण महतो और प्रेम मार्डी मौजूद थे।
मेले के दौरान अलग-अलग श्रेणियों में 13 विजेताओं को आकर्षक इनाम दिए गए। इसमें प्रथम विजेता को 21 हजार रुपये का पुरस्कार मिला। ओडिशा से आए झूमर ग्रुप ने अपने झूमर नाच से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर पूर्व सांसद स्व सुनील महतो की मां खांदो देवी, पूर्व पार्षद अभिजीत महतो, कमिटी के अध्यक्ष लख्खीपदों महतो और कई अन्य लोग मौजूद रहे। यह मेला जुलुमटांड सातबोहनी एकता मंच द्वारा आयोजित किया गया था।
