आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में 2 युवकों को खरीद बिक्री करते पुलिस ने धर दबोचा, 6 लाख का ब्राउन शुगर सहित करीब 90 हजार नगद पकड़ाया
Saraikella– मुस्लिम बस्ती आदित्यपुर से पुलिस ने 6 लाख रुपये का ब्राउन शुगर और करीब 90 हजार नगद रुपये के साथ बस्ती के एच रोड से 2 युवकों को खरीद बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया है उक्त जानकारी प्रेसवार्ता में आज सुबह एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने दी. इस केस में आदित्यपुर थाना में थाना कांड सं0- 429/24, दिनांक 27/1/2024, धारा- 17()21(6)/27(A) NDPS Act 198 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों मो सारिक और सरताज अंसारी को सरायकेला जेल में बंद अपराधी सद्दाम हुसैन के द्वारा ब्राउन की खेप मुर्शिदाबाद से मंगवाकर खरीद बिक्री करवाया जा रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार की सुबह छापेमारी कर दोनों युवकों को ब्राउन शुंगर और नगदी के साथ गिरफ्तार किया है।
एसडीपीओ ने बताया कि आदित्यपुर से 85 फीसदी ब्राउन शुगर के कारोबार पर रोक लग चुका है, ब्राउन सुगर के खिलाफ उन्मुलन हेतु अभियान चलाये जा रहे हैं और इसे जड़ से खत्म करने की प्रक्रिया चल रही है. छापामारी दल में एसडीपीओ समीर कुमार सवैया के साथ थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, पु०अ०नि0 राहुल कुमार सिंह़, पुoअ०नि0 रांग कुमार सिंह, जयराज कुमार सोनी, पु0अ0नि0 रणजीत कुमार सिंह, स0अ0नि शामा सुसारी लकडा, के साथ सिपाही राघवेन्द्र कुमार सिंह, नीतिश कुमार पाण्डेय एवं आरक्षी- अंगद कुमार पाण्डेय शामिल
थे।