“आदिवासी कुड़मी समाज पटमदा की विशाल जनसभा की तैयारी शुरू, 21 मार्च को होगा आयोजन”
आदिवासी कुड़मी समाज पटमदा और शहीद रघुनाथ महतो चुआड़ सेना ने मिलकर आगामी 21 मार्च 2023 को विशाल जनसभा के लिए एक प्रस्तुति बैठक का आयोजन किया। यह बैठक कुड़मालि भाखिचार आखड़ा लोवाडीह पटमदा में आयोजित की गई थी, जिसमें जयराम महतो ने अध्यक्षता की।
इस बैठक में पटमदा प्रखण्ड के 13 पंचायत के सदस्यों को विशाल जनसभा को सफल बनाने के लिए जिम्मेवारी दी गई। उन्हें हजारों की संख्या में लोगों को जनसभा में शामिल होने के लिए प्रेरित करने का दायित्व सौंपा गया।
यह जनसभा आदिबासी कुड़मी समाज पटमदा के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसमें समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।