Newsझारखण्डसरायकेला

“आईसीएससी बोर्ड परीक्षा में अभिषेक चौधरी ने मारी बाजी, 95.1% अंक लाकर क्षेत्र का नाम किया रोशन”

नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी के पुत्र कुमार अभिषेक ने आईसीएससी बोर्ड परीक्षा में 95.1% अंक प्राप्त कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। अभिषेक ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने दादा-दादी, माता-पिता और बहनों को दिया है। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

 

शिक्षा जगत में एक मिसाल

 

अभिषेक की इस उपलब्धि से उनके परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर है। गौरतलब है कि आईसीएससी बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33% अंक लाने होते हैं। अभिषेक के पिता मनोज कुमार चौधरी समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं और श्री कालुराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं।

 

बधाई देने वालों का तांता

 

अभिषेक को बधाई देने वालों में उनके परिवार के सदस्य, मित्र और क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल हैं। उनकी इस सफलता से क्षेत्र में एक नई प्रेरणा का संचार हुआ है।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *