आकाशवाणी क्लब बड़ाचिरु की ओर से चार दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता आयोजित,विधायक ने किया साढ़े लाख नगदी पुरस्कार का वितरण
खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत बड़ाचिरु में आकाशवाणी क्लब की ओर से चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसमें पुरुष वर्ग में 64 व 40 वर्ष से अधिक उम्र के 16 टीमों ने हिस्सा लिया.जबकि महिला वर्ग में चार टीमों ने हिस्सा लिया.फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई शामिल हुए. समापन समारोह में फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच आदित्य स्पोर्टिंग व बहाडुंगरी के बीच खेला गया.इससे पूर्व अतिथियों ने फाइनल मैच का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया.वही प्रतियोगिता में विजेता रहे आदित्य स्पोर्टिंग की टीम को 1 लाख व उपविजेता रहे बहा डुंगरी एफसी की टीम को 70 हजार रुपए नगद राशि देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया.साथ ही तीसरे स्थान से लेकर आठवीं स्थान पर रहे टीमों को भी नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया.40 वर्ष से अधिक उम्र का फाइनल मैच बुड़े इड़ा बले तसड़ व आलोना स्पोर्टिंग के बीच खेला गया.
जिसमें बुड़े इड़ा की टीम विजेता रही.विजेता टीम को 20 हजार व उपविजेता रहे अलोना स्पोर्टिंग की टीम को 15 हजार,तीसरे स्थान रहे बड़ा लुपुंग व चौथे स्थान पर रहे वीर हरि की टीम को 8-8 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया.जबकि महिला वर्ग का फाइनल मैच जेएचजी व ड्रैगन एफसी के बीच खेला गया.जिसमें जेएचजी की टीम विजेता रही.विजेता रही टीम को 7 हजार व उपविजेता रहे ड्रैगन एफसी की टीम को 5 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया.जबकि तीसरे स्थान पर रहे सोरेन स्पोर्टिंग व चौथे स्थान पर रहे हसीना एंड आंन्दी की टीम को 4-4 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया.इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें सफलता जरूर मिलेगी.मौके पर विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया,रंदो बानरा,रुपेश बानरा,किरण बानरा,मनीष बानरा,सरोज कुमार दास समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.