आखिर कहां हो गया खेला ? कहां शिफ्ट किए गए कुचाई में जब्त 142 जोड़ी मवेशी, पुलिस सूची देने में क्यों पीछे हट रही

आखिर इतना बड़ा खेला कहां हो गया? कहां शिफ्ट किए गए कुचाई के दलभंगा ओपी क्षेत्र से 142 जोड़ी मवेशी. बरामद किए गए पशुओं का बाजार मूल्य लगभग करोड़ों में बताया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक सिर्फ सात जोड़ी बैलों का ही वितरण किया गया है.

बाकी बैलों को पुनः तस्कर के हाथों मोटी रकम लेकर सौंप दिया गया. आप को बता दें कि कुचाई के सीमावर्ती तरम्बा- सियाडीह के पहाड़ियों की तलहटी क्षेत्रों में बैलों का तस्करी पिछले कई वर्षों से चलते आ रहा है. लेकिन पुलिस प्रशासन इस पर चुप्पी साधे रहती है.