LatestNewsझारखण्डसरायकेला

आखिर कहां हो गया खेला ? कहां शिफ्ट किए गए कुचाई में जब्त 142 जोड़ी मवेशी, पुलिस सूची देने में क्यों पीछे हट रही

कुचाई/Ajay Kumar थाना क्षेत्र अंतर्गत दलभंगा ओपी क्षेत्र से पुलिस की टीम ने बीते 29 अप्रैल को छापेमारी कर करीब 280 से अधिक मवेशी बरामद किया था. इसके बाद से दलभंगा ओपी पुलिस पूरी सुर्खियों में रही है. आखिर इतनी बड़ी संख्या में बैलों को कहां रखा गया है. वहीं पुलिस पदाधिकारी से संपर्क करने पर ग्रामीणों में बांटने की बात कहीं जा रही है. हालांकि ग्रामीणों से पूछताछ करने पर वितरण जैसी कोई बात नहीं बताई जा रही है. पत्रकारों के द्वारा पिछले कई दिनों से दलभंगा ओपी पुलिस से बैलों की वितरण की सूची भी मांगी जा रही है. लेकिन पुलिस की ओर से अभी तक किसी प्रकार की कोई सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है.

आखिर इतना बड़ा खेला कहां हो गया? कहां शिफ्ट किए गए कुचाई के दलभंगा ओपी क्षेत्र से 142 जोड़ी मवेशी. बरामद किए गए पशुओं का बाजार मूल्य लगभग करोड़ों में बताया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक सिर्फ सात जोड़ी बैलों का ही वितरण किया गया है.

बाकी बैलों को पुनः तस्कर के हाथों मोटी रकम लेकर सौंप दिया गया. आप को बता दें कि कुचाई के सीमावर्ती तरम्बा- सियाडीह के पहाड़ियों की तलहटी क्षेत्रों में बैलों का तस्करी पिछले कई वर्षों से चलते आ रहा है. लेकिन पुलिस प्रशासन इस पर चुप्पी साधे रहती है.

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *