BJPLatestNewsझारखण्डराजनीति

“आतंकवाद के खिलाफ एकजुट: भाजपा का आज प्रदर्शन, ‘पाकिस्तानियों भारत छोड़ो’ का नारा”

पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन

 

झारखंड भारतीय जनता पार्टी आज, 5 मई को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी। रांची में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सुबह 10 बजे शहीद चौक से डीसी कार्यालय तक आक्रोश मार्च निकालेंगे और “पाकिस्तानियों भारत छोड़ो” का नारा लगाते हुए प्रदर्शन करेंगे।

 

प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने बताया कि भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं और पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए अनेक कठोर निर्णय लिए हैं। इसी क्रम में केंद्र सरकार ने विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 3 (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए वीजा को निलंबित किया है।

 

पाठक ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता भारत सरकार के समर्थन में पाकिस्तान भारत छोड़ो आंदोलन के तहत सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेंगे और उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि आतंकियों को सबक सिखाया जाएगा और भारत सरकार के साथ एकजुट होकर खड़े हैं।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *