Newsझारखण्डसरायकेला

AISMJWA का सरायकेला-खरसावां जिला इकाई का चुनाव संपन्न, दशरथ प्रधान बने जिला अध्यक्ष

AISMJWA के सरायकेला-खरसावां जिला इकाई के चुनाव में दशरथ प्रधान को जिला अध्यक्ष, सुमन मोदक को कार्यकारी अध्यक्ष और संतोष साहू को महासचिव चुना गया है। यह चुनाव सरायकेला परिसदन में हुआ, जिसमें एसोसिएशन के केंद्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया, झारखंड सह प्रभारी शंकर गुप्ता और प्रदेश प्रवक्ता अरुण माझी मौजूद थे।

 

केंद्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया ने कहा कि एसोसिएशन का पुनर्गठन किया जा रहा है, जिसमें सरायकेला-खरसावां जिला का चुनाव भी शामिल है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन तोड़ने पर नहीं, बल्कि जोड़ने पर विश्वास करता है। उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड सरकार बजट सत्र में सरकारी, गैर-सरकारी और अधिवक्ताओं को बीमा देने का कार्य कर रही है, लेकिन पत्रकारों को अभी तक बीमा का लाभ नहीं मिला है।

इस मौके पर झारखंड-बिहार के सह प्रभारी शंकर गुप्ता ने कहा कि नव चयनित पदाधिकारी संगठन को मजबूत बनाने का काम करेंगे और पत्रकारों के हित में खड़े रहेंगे। प्रदेश प्रवक्ता अरुण माझी ने कहा कि आज के समय में पत्रकारिता एक चुनौती से भरा हुआ है और पत्रकारों को संगठित रहने की जरूरत है।

मौके पर प्रदेश सलाहकार अजय महतो,रंजीत राणा,विद्युत महतो, फणीभूषण टुडू,पंकज महतो,दिलीप चंद महतो,बानेश्वर महतो,दीपक महतो सहित अन्य कई पत्रकार उपस्थित थे.

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *